लसाडिया पठार राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) राजसमंद

(C) सिरोही

(D) बांसवाड़ा

Answer: A

लसाडिया पठार राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है। उदयपुर में राजसमंद से आगे पूर्व की ओर विच्छेदित एवं कटा फटा पठार है।

लसाडिया का पठार (325 से 625 मी.) उदयपुर में जयसमंद झील के पूर्व की ओर स्थित है।

NOTE: राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार उड़िया का पठार है, जो सिरोही में स्थित है। इसकी ऊंचाई 1360 मीटर है।