खारवाल जनजाति कौन सी झील से नमक उत्पादन करती है?

(A) डेगाना

(B) लूणकरणसर

(C) पचपदरा

(D) डीडवाना

Answer: C

खारवाल जनजाति पचपदरा झील से नमक उत्पादन करती है। पचपदरा झील में खारवाल जाति के द्वारा मोरली झाडी से नमक तैयार किया जाता है।

पंचभद्रा झील के पानी में सोडियम क्लोराइड (NaCl) नामक उच्च कोटी का नमक पाया जाता है।

500 वर्ष पूर्व पंचा नामक भील के द्वारा दलदल को सुखा कर इस झील के आसपास की बस्तियों का निर्माण करवाया था। उसी के नाम पर इस झील का नाम पचपदरा झील तथा इस बस्ती का नामपचपदरा नगर रखा गया।

NOTE: पचपदरा  झील के नमक में 98 प्रतिशत सोडियम क्लोराइड की मात्रा पाई जाती है।