कोटेश्वर गुफा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है?

(A) देहरादून

(B) पिथौरागढ़

(C) रुद्रप्रयाग

(D) अल्मोड़ा

Answer: C

कोटेश्वर गुफा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर आगे अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है।

इस गुफा के बारे में यह मान्यता है कि यहाँ  भगवान् भोलेनाथ ने तपस्या की थी। इस स्थान पर भगवान शिव के 1 करोड़ शिवलिंग होने के कारण इस स्थान का नाम कोटेश्वर पडा। 

NOTE: कहते हैं भगवान् शिव ने भस्मासुर नामक असुर को शिव ने यह बरदान दिया कि ,वो जिसके सर में हाथ रख देगा वो भस्म हो जायेगा। अपने वरदान की जाँच के लिए भस्मासुर ने भगवान् शिव के सर में हाथ रखना चाहा।  तब भगवान् शिव ने अपनी जान बचाने के लिए इसी गुफा में शरण ली।