निम्न में से कौन सा किला सुदर्शनगढ़ के नाम से विख्यात है?

(A) मेहरानगढ़

(B) नाहरगढ़

(C) सज्जनगढ़

(D) लोहागढ़

Answer: B

नाहरगढ़ किले को सुदर्शनगढ़ किले के नाम से जाना जाता है। जयपुर के यशस्वी संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित यह भव्य और सुदृढ़ दुर्ग जयपुर के मुकुट के समान हैं तथा शहर की ओर झाँकता हुआ प्रतीत होता है। इस किले का प्राचीन नाम सुदर्शनगढ़ है।

जयपुर के पहरेदार के रूप में प्रसिद्ध नाहरगढ़ किले को कई अन्य नाम से भी जाना जाता है.

  • सुलक्षण दुर्ग
  • सुदर्शन गढ़
  • जयपुर ध्वजगढ़
  • जयपुर का मुकुट

 यह दुर्ग नाहरगढ़ नाम से अधिक प्रसिद्ध है जो संभवत: नाहरसिंह भोमिया के नाम पर पड़ा है जिनका स्थान किले की प्राचीर में प्रवेश द्वार के निकट बना हुआ है। 

NOTE: 1734 ईस्वी में महाराजा सवाई जयसिंह ने इस किले का निर्माण (मराठों के विरुद्ध) अपनी राजधानी की सुरक्षा की दृष्टि से करवाया था।