राजस्थान के किस शहर को ‘ताम्र नगरी’ कहते हैं?

(A) बूँदी

(B) टोंक      

(C) बाड़मेर

(D) खेतड़ी

Answer: D

राजस्थान के खेतड़ी शहर को ‘ताम्र नगरी’ कहा जाता है। खेतड़ी राजस्थान के झुंझुनू ज़िले में स्थित एक नगर है।

खेतड़ी में हिन्दुस्थान कॉपर लिमिटेड की स्थापना अमेरिका के सहयोग से की गई।

NOTE: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की पूरे भारत में कुल 6 इकाइयां है इन में से दो खेतड़ी नगर कॉन्पलेक्स खेतड़ी एवं चांदमारी ताम्र परियोजना कोलिहान जिला झुंझुनू में है।”

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) खान मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन एक सार्वजनिक उपक्रम की स्थापना 9 नवम्बर 1967 को की गई थी।