डूँगजी व जवाहरजी ने किन राज्यों की सेना के विरूद्ध संघर्ष किया?

(A) बीकानेर व जोधपुर

(B) भरतपुर व जोधपुर

(C) भरतपुर व बीकानेर

(D) उदयपुर व बांसवाड़ा

Answer: A

1857 के स्वतंत्रता संग्राम के पूर्व सीकर क्षेत्र में डूंगजी व जवाहर जी नामक काका-भतीजा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने अंग्रेजों की बीकानेर व जोधपुर की सेना से संघर्ष किया।

डूंगजी व उनके भतीजे जवाहर सिंह बठोठ पाटोदा सीकर के ठाकुर थे।

ठाकुर डूंगर सिंह शेखावाटी ब्रिगेड में रिसालदार थे, अंग्रेजों द्वारा शेखावाटी क्षेत्र में “शेखावाटी ब्रिगेड” की स्थापना का उदेश्य शेखावाटी में शांति स्थापना के नाम पर शेखावाटी में पनप रहे ब्रिटिश सत्ता विरोधी विद्रोह को कुचल कर शेखावाटी के शासन में हस्तक्षेप करना था।