(A) जयनारायण व्यास
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) सरदार पटेल
(D) कैलाश सांखला
Answer: D
कैलाश सांखला को टाइगर मैन आफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है।
कैलाश सांखला एक भारतीय प्रकृतिवादी और संरक्षणवादी थे। ये दिल्ली जूलॉजिकल पार्क के निदेशक और राजस्थान के चीफ वन्यजीव वार्डन थे।
बाघों के संरक्षण के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर का नेतृत्व राजस्थान के कैलाश सांखला ने किया था।
राजस्थान के जोधपुर के कैलाश सांखला के नेतृत्व में पहली बार इंदिरा गांधी ने प्रोजेक्ट टाइगर नामक कार्यक्रम 1973 में शुरू किया, इसलिए कैलाश सांखला को टाइगर मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है।
कैलाश सांखला का जन्म 30 जनवरी 1925 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। जयपुर में 15 अगस्त 1994 को सांखला का निधन हो गया था।