श्रीमती किशोरी देवी किस किसान आन्दोलन से सम्बन्धित थी?

(A) सीकर (B) बरड़ (C) बिजौलिया (D) बीकानेर Answer: A श्रीमती किशोरी देवी सीकर किसान आंदोलन से सम्बन्धित थीं। किशोरी देवी के नेतृत्व में 25 अप्रैल, 1934 को शेखावाटी के कटराथल गांव में लगभग 10,000 जाट महिलाओं ने किसान आंदोलन में भाग लिया था।

कौन-सी महिला स्वतंत्रता सेनानी बिजौलियाँ आन्दोलन से सम्बन्धित थी?

(A) रतन शास्त्री (B) रमा देवी (C) काली बाई (D) किशोरी देवी Answer: B

संविधान के 74वें संशोधन अधिनियम में निम्नलिखित में से किसका प्रावधान किया गया है?

1. वार्ड समितियाँ 2. जिला योजना समिति 3. सीटों का आरक्षण 4. वित्त आयोग नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए (A) 1, 2, 3 और 4 (B) 3 और 4 (C) 1 और 4 (D) 1, 2 और 3 Answer: A 74वाँ संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भारतीय संविधान में भाग IX-A … Read more

दिलवाड़ा स्थित आदिनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया?

(A) मण्डन (B) विमल शाह (C) चन्द्रगुप्त मौर्य (D) महाराणा कुंभा Answer: B दिलवाड़ा स्थित आदिनाथ मंदिर का निर्माण सोलंकी राजवंश के राजा भीमदेव प्रथम के मंत्री विमल शाह ने करवाया था। इस मंदिर का निर्माण 1031 ईस्वी में पूरा हुआ था। दिलवाड़ा मंदिर जैनियों के लिए सबसे खूबसूरत तीर्थ स्थल है।

जिला कलेक्टर को संस्थागत करिश्मा किसने कहा है?

[A] रजनी कोठारी [B] रामसे मैकडोनाल्ड [C] जे. डी. शुक्ला [D] टी. एन. चतुर्वेदी Answer: A रजनी कोठारी ने जिला कलेक्टर को ‘संस्थागत करिश्मा’ कहा है। रजनी कोठारी एक प्रख्यात बुद्धिजीवी और एक प्रख्यात राजनीतिक वैज्ञानिक थे। जिला कलेक्टर का पद सबसे पहले वॉरन हेस्टिंग्स द्वारा सृजित किया गया था।

गंगा एक्शन प्लान किस वर्ष में प्रारंभ हुआ था?

In which year the ‘Ganga Action Plan’ was started? (A) 1982 (B) 1986 (C) 1995 (D) 2003 Answer: B गंगा एक्शन प्लान भारतीय प्रधान मंत्री श्री राजीव गांधी सरकार के कार्यकाल में 14 जनवरी 1986 को प्रारंभ हुआ था। जिसका मुख्य उद्देश्य गंगा नदी के प्रदूषण को कम करना। गंगा एक्शन प्लान 100% केंद्र प्रायोजित … Read more

निम्न में से कौन-सी संरक्षण विधि, पवन अपरदन नियंत्रण हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?

(A) शेल्टर बैल्ट (B) अन्तरा-सस्यन (C) चट्टानी बाँध (D) सीढ़ीदार कृषि Answer: A पवन अपरदन नियंत्रण हेतु सर्वाधिक उपयुक्त संरक्षण विधि शेल्टर बैल्ट है। शेल्टर बैल्ट पेड़ों या झाड़ियों की एक श्रृंखला है जो रेत के तूफ़ान, हवा के कटाव, रेत के खिसकने, सूखे और पाले सहित प्राकृतिक खतरों को कम करने में मदद करती … Read more

काली मिट्टी के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) इसमें नाइट्रोजन की कमी होती हैं। (B) यह चुरु, झुन्झुनू एवं नागौर जिलों में पाई जाती हैं। (C) यह दोमट मिट्टी है। (D) इसमें कैल्शियम एवं पोटाश की मात्रा प्रचुर होती है। Answer: B राजस्थान में काली मिट्टी हाड़ौती क्षेत्र बूंदी, बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में पाई जाती है।

राजस्थान में राज्यपाल की अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति का सर्वाधिक प्रयोग किस वर्ष में किया गया?

(A) 1980 (B) 1988 (C) 1949 (D) 1960 Answer: C राजस्थान में राज्यपाल की अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति का सर्वाधिक प्रयोग वर्ष 1949 में किया गया। जब राज्य विधानमंडल सत्र में नहीं होता है तो राज्यपाल अध्यादेशों को प्रख्यापित कर सकते हैं।