निम्न में से कौन सा रक्त में पाया जाने वाला थक्कारोधी है?

(A) हिपेरिन(B) फाइब्रिनोजेन(C) कोलेजन(D) फाइब्रिन Answer: A हेपरिन रक्त में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला थक्कारोधी है। हेपरिन जिसे अखंडित हेपरिन के रूप में भी जाना जाता है, एक उच्च-सल्फेट ग्लाइकोसमिनोग्लाइकन, व्यापक रूप से एक थक्का-रोधी इंजेक्शन के रूप में प्रयोग किया जाता है। हेपरिन एक थक्कारोधी है जो रक्त के थक्कों को बनने … Read more

शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है?

(A) अमोनिया (B) ऑक्सीजन (C) नाइट्रोजन (D) कार्बन डाइऑक्साइड Answer: D शुष्क बर्फ कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का ठोस रूप होता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से शीतलन घटक के रूप में किया जाता है। कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग रेफ्रिजरेंट के रूप में, अग्निशामक यंत्रों में, कोयले को उड़ाने, रबर और प्लास्टिक को झाग देने, ग्रीनहाउस में … Read more

विटामिन ए की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) स्कर्वी (B) रतौंधी (C) रिकेट्स (D) बेरी-बेरी Answer: B विटामिन-ए की कमी से आंखों में रतौंधी (रात में दिखाई देने में मुश्किल) नामक बीमारी होती है। विटामिन-ए न केवल आँखों की बेहतर रौशनी के लिए बल्कि यह हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। विटामिन-ए का रासायनिक नाम– रेटिनॉल होता है। यह … Read more

वह विटामिन जो हार्मोन की तरह कार्य करता है और कैल्सियम का अवशोषण बढ़ाता है

(A) विटामिन के (B) विटामिन डी (C) विटामिन बी2  (D) विटामिन बी1 Answer: B विटमिन-डी हमारे शरीर को खोखला होने से रोकता है। विटमिन-डी का मुख्य कार्य हमारी आंत के अंदर कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाना होता है। मजबूत हड्डियों के विकास और रखरखाव सहित कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आपके शरीर को विटामिन डी की … Read more

सूर्य को जानने के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित अन्तरिक्ष यान है

(A) पार्कर सोलर प्रोब (B) प्रोबिंग सन (C) मिशन ऑन सन (D) हॉकिंग सोलर प्रोब Answer: A नासा ने पार्कर सोलर प्रोब का नाम प्रख्यात खगोल भौतिकीविद् यूज़ीन पार्कर के सम्मान में रखा है। पहले इसका नाम सोलर प्रोब प्लस था। यूज़ीन पार्कर ने ही सबसे पहले वर्ष 1958 में अंतरिक्ष के सौर तूफान के बारे में भी बताया … Read more

‘द फादर ऑफ आर्टिफीशियल इन्टेलिजेन्स’ कहा जाता है

(A) मार्क जुकेरबर्ग को (B) जॉन मकार्थी को (C) एलन न्यूवैल को (D) एलन ट्यूरिंग को Answer: B आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन मकार्थी ने सबसे पहले पूरी दुनिया को बताया था। वो एक बहुत बड़े अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट थे जिन्होंने इसके बारेमे The Dartmouth Conference में बताया था। और John McCarthy को ही Father … Read more

सिन्कोना से प्राप्त मलेरिया की दवा का नाम बताइये

(A) कुनैन (B) एट्रोपीन (C) सिन्कोनिन (D) निकोटिन Answer: A सिनकोना ऊँचे वृक्ष के रूप में उगने वाला पादप है। यह ‘रूबियेसी कुल’ के अंतर्गत आता है। मलेरिया ज्वर में विशेष रूप से काम आने वाली कुनैन नामक औषधि इस पादप की छाल से ही प्राप्त होती है। सिनकोना बहुवर्षीय वृक्ष है, जो सपुष्पक एवं … Read more

दालचीनी पादप के किस भाग से प्राप्त होती है?

(A) जड़ (B) छाल (C) पत्ती (D) फूल Answer: B दालचीनी (Cinnamomum verum) जिसे सीलोन दालचीनी भी कहा जाता है। लॉरेल परिवार का एक झाड़ीदार सदाबहार पेड़ है और इसकी छाल से निकला मसाला है।  दालचीनी पादप के छाल से प्राप्त की जाती है। दालचीनी का प्रयोग मसाला और दवा के रूप में किया जाता है।

Rh कारक एक प्रतिजन है जो कि ___ की सतह पर स्थित होता है

(A) श्वेत रुधिर कण (B) लाल रुधिर कण (C) बिंबाणु (D) लिम्फोसाइट्स Answer: B Rh फ़ैक्टर, जिसे रीसस फ़ैक्टर के नाम से भी जाना जाता है। ये एक तरह का प्रोटीन है। जो रेड ब्लड सेल्स की सतह पर मौजूद होता है। जिन लोगों की रेड ब्लड सेल्स की सतह पर ये प्रोटीन होता है … Read more