राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार-2023 किसे दिया गया?

[A] निरंजन हंसदा [B] देवीलाल महिया [C] चंद्रभान ख्याल [D] किरण गौरव Answer: B केंद्रीय साहित्य अकादमी दिल्ली की और से राजस्थानी भाषा का युवा पुरस्कार 2023 देवीलाल महिया को दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी काव्य कृति ”अंतस रो ओळमो” के लिए दिया गया है।

दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रे-वे की लंबाई राजस्थान में कितनी है?

[A] 408 कि.मी. [B] 342 कि.मी. [C] 374 कि.मी. [D] 456 कि.मी. Answer: C राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की राजस्थान में लंबाई 374 किलोमीटर है।

किस वर्ष में राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नीति शुरू की गई?

[A] 2020 [B] 2021 [C] 2019 [D] 2022 Answer: D 17 सितंबर, 2022 को राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) नीति-2022 जारी की। यह भी पढ़े: RPSC Assistant Professor Answer Key 7th January 2024 यह भी पढ़े— किस भू-आकृतिक प्रदेश में नरसिंहपुर पहाड़ और हिंगलाज-का-मगरा … Read more

राजस्थान के किन दो जिलों में पहली बार जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया?

[A] कोटा और अजमेर [B] जयपुर और जोधपुर [C] उदयपुर और बीकानेर [D] जोधपुर और कोटा Answer: B जयपुर और जोधपुर जिलों में पहली बार जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

राजस्थान सरकार ने जलवायु परिवर्तन नीति की शुरुआत कब की है?

[A] 2010 [B] 2018 [C] 2023 [D] 2021 Answer: C राजस्थान सरकार ने जलवायु परिवर्तन नीति की शुरुआत 2023 में की है।

राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी (RSFDA) की स्थापना कहाँ की जाएगी?

राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी (RSFDA) की स्थापना जयपुर में की जाएगी। राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं शिक्षकों के उन्मुखीकरण तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षणों के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थाओं से एमओयू किया जाएगा। प्रशिक्षणों का आयोजन एचसीएम-रीपा, आईजीपीआरएस, एचआरडीसी, राजस्थान विश्वविद्यालय … Read more

राजस्थान सरकार द्वारा ‘खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना’ कब शुरू की गई?

(a) 4 जुलाई, 2020 (b) 13 अप्रैल, 2021 (c) 13 जुलाई, 2022 (d) 1 जून, 2020 Answer: C 13 जुलाई, 2022 राजस्थान सरकार द्वारा ‘खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना’ शुरू की गई। प्रमुख बिंदु

पपीता उत्कृष्टता केंद्र (एक्सीलेंस सेंटर) किस जिले में खोला जाएगा?

(a) दौसा (b) सिरोही (c) बीकानेर (d) सवाई माधोपुर Answer: A पपीता उत्कृष्टता केंद्र (एक्सीलेंस सेंटर) दौसा जिले में खोला जाएगा।

राजस्थान में अंजीर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस किस जिले में खोला जाएगा?

(a) टोंक (b) सिरोही (c) जयपुर (d) प्रतापगढ़ Answer: B मुख्यमंत्री की बजट 2023-24 घोषणा के तहत प्रदेश का पहला अंजीर सेंटर फॉर एक्सीलेंस सिरोही जिले में बनेगा।

मिस्टर डेजर्ट-2023 विजेता कौन बने?

(A) लखसिंह भाटी (B) गणपत सिंह (C) जितेन्द्रसिंह राठौड़ (D) जितेन्द्र सिसोदिया Answer: B मिस्टर डेजर्ट-2023 के विजेता पाली जिले के गणपत सिंह चुने गए। मरु महोत्सव 2023 में साफा बांधो प्रतियोगिता में विकास सेन प्रथम, आमसिंह राजपुरोहित द्वितीय और मूल सिंह तृतीय रहे।  मूछ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जितेन्द्र सिसोदिया, द्वितीय स्थान पर शिवरतन … Read more