बिजौलिया के निम्नलिखित जागीरदार में से किसने ‘तलवार बंधाई कर’ लागू किया?

(A) हामिद हुसैन (B) पृथ्वी सिंह (C) किशन सिंह (D) गंगाराम धाकड़ Answer: B पृथ्वी सिंह ने 1906 ई. में बिजोलिया के जागीरदार बनने पर जनता पर ‘तलवार बंधाई कर’ लगाया। बिजोलिया किसान आन्दोलन मेवाड़ राज्य के किसानों द्वारा 1897 ई शुरू किया गया था।

जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में किस मृदा की प्रधानता है?

[A] इनसेप्टीसोल्स [B] वर्टीसोल्स [C] अल्फीसोल्स [D] एन्टीसोल Answer: C अल्फीसोल्स मृदा जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ आदि जिलों में पाई जाती है। यह जलोढ़ मृदा ही है।

राजस्थान में जिला आयोजना समिति का अध्यक्ष कौन बनता है?

[A] जिला कलक्टर [B] संसद सदस्य [C] जिला प्रमुख [D] जिला परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी Answer: C जिला प्रमुख राजस्थान में जिला आयोजना समिति का अध्यक्ष बनता है। जिला आयोजना समितियों का गठन “राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम, 1994 की धारा 121 के अन्तर्गत होगा।

श्रीमती किशोरी देवी किस किसान आन्दोलन से सम्बन्धित थी?

(A) सीकर (B) बरड़ (C) बिजौलिया (D) बीकानेर Answer: A श्रीमती किशोरी देवी सीकर किसान आंदोलन से सम्बन्धित थीं। किशोरी देवी के नेतृत्व में 25 अप्रैल, 1934 को शेखावाटी के कटराथल गांव में लगभग 10,000 जाट महिलाओं ने किसान आंदोलन में भाग लिया था।

कौन-सी महिला स्वतंत्रता सेनानी बिजौलियाँ आन्दोलन से सम्बन्धित थी?

(A) रतन शास्त्री (B) रमा देवी (C) काली बाई (D) किशोरी देवी Answer: B

दिलवाड़ा स्थित आदिनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया?

(A) मण्डन (B) विमल शाह (C) चन्द्रगुप्त मौर्य (D) महाराणा कुंभा Answer: B दिलवाड़ा स्थित आदिनाथ मंदिर का निर्माण सोलंकी राजवंश के राजा भीमदेव प्रथम के मंत्री विमल शाह ने करवाया था। इस मंदिर का निर्माण 1031 ईस्वी में पूरा हुआ था। दिलवाड़ा मंदिर जैनियों के लिए सबसे खूबसूरत तीर्थ स्थल है।

काली मिट्टी के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) इसमें नाइट्रोजन की कमी होती हैं। (B) यह चुरु, झुन्झुनू एवं नागौर जिलों में पाई जाती हैं। (C) यह दोमट मिट्टी है। (D) इसमें कैल्शियम एवं पोटाश की मात्रा प्रचुर होती है। Answer: B राजस्थान में काली मिट्टी हाड़ौती क्षेत्र बूंदी, बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में पाई जाती है।

राजस्थान में राज्यपाल की अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति का सर्वाधिक प्रयोग किस वर्ष में किया गया?

(A) 1980 (B) 1988 (C) 1949 (D) 1960 Answer: C राजस्थान में राज्यपाल की अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति का सर्वाधिक प्रयोग वर्ष 1949 में किया गया। जब राज्य विधानमंडल सत्र में नहीं होता है तो राज्यपाल अध्यादेशों को प्रख्यापित कर सकते हैं।

लोक देवता रामदेव जी के पिता का क्या नाम था?

लोक देवता रामदेव जी के पिता का क्या नाम था? [A] ताहड़ जी [B] अजमाल जी [C] धांधलजी [D] जेवरजी Answer: B लोक देवता रामदेव जी के पिता का नाम अजमाल जी तँवर तथा माता का नाम मैणादे था। रामदेवजी का जन्म बाड़मेर जिले की शिव तहसील के ऊँडूकासमेर गाँव में हुआ था।