राजस्थान के किस लोक देवता ने अपनी पत्नी की प्रेरणा से योग-साधना की दीक्षा ली?

(A) पाबूजी (B) मल्लीनाथ जी (C) रामदेव जी (D) हड़बूजी Answer: B राजस्थान के लोक देवता मल्लीनाथ जी ने अपनी पत्नी रूपादे की प्रेरणा से योग-साधना की दीक्षा ली। मल्लीनाथ जी अपनी पत्नी रूपादे की प्रेरणा से 1389 ई. में उगमसी भाटी के शिष्य बन गये और योग-साधना की दीक्षा प्राप्त की।  मल्लीनाथ जी का … Read more

भरतपुर जिले के किस गांव में उत्खनन से ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं?

(A) नदबई (B) नोह (C) रूपबास (D) कुम्हेर Answer: B भरतपुर जिले के नोह गांव में 1963-64 में श्री रतनचन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में की गई खुदाई में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं। यह स्थल भरतपुर जिले में रूपारेल नदी के तट पर स्थित है। ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं एवं … Read more

भुकिया – जगपुरा और देलवारा पट्टा जाना जाता है

(A) टंगस्टन के भण्डार के लिए (B) सोने के भण्डार के लिए (C) क्वार्ट्ज के भण्डार के लिए  (D) मैंगनीज के भण्डार के लिए Answer: B भुकिया – जगपुरा और देलवारा पट्टा सोने के भण्डार के लिए जाना जाता है। आंनदपुर भुकिया और जगपुरा में सोने का खनन हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा किया जा रहा … Read more

निम्नलिखित में से कौन सा जिला न्यूनतम औसत वार्षिक वर्षा प्राप्त करता है?

(A) उदयपुर (B) दौसा (C) नागौर (D) चित्तौड़गढ़ Answer: C

वाकल तथा सेई धारा के मिलने से जो नदी बनती है वह है-

(A) माही नदी (B) साबरमती नदी (C) पार्वती नदी (D) बनास नदी Answer: B

कौन सा पर्वत जालौर पर्वतीय क्षेत्र में नहीं है?

(A) रोजा भाखर (B) झारोला पहाड़ (C) इसराना भाखर (D) गोगुन्दा Answer: D जालौर में रोजा भाकर, इसराना भाकर और झारोल पहाड़ स्थित है। जालौर पर्वत की सबसे ऊंची चोटी इसराना भाखर (839 m) है। गोगुन्दा (840 m )राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले में स्थित है। ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की प्रमुख … Read more

राजस्थान आवासन मंडल (राजस्थान हाउसिंग बोर्ड) की स्थापना कब हुई?

(A) 24 जनवरी 1970 (B) 24 फरवरी 1970 (C) 24 मार्च 1970 (D) 24 अप्रैल 1970 Answer: B राजस्थान आवासन मंडल (राजस्थान हाउसिंग बोर्ड) की स्थापना 24 फरवरी 1970 को की गई थी। Tag line: हमारा प्रयास, सबको आवास उद्देश्य: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड निम्न आय वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, मध्यम आय वर्ग और … Read more

राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गई है?

(A) 1991 (B) 1984 (C) 1972 (D) 1986 Answer: B

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण महिला साक्षरता दर कितनी है?

(A) 49.6 प्रतिशत (B) 52.1 प्रतिशत  (C) 45.8 प्रतिशत  (D) 41.3 प्रतिशत Answer: C

राजस्थान में नगर निगम की श्रेणी में आने के लिए शहर की जनसंख्या क्या होनी चाहिए?

(A) 1 लाख से अधिक (B) 3 लाख से अधिक (C) 5 लाख से अधिक (D) 4 लाख से अधिक Answer: C राजस्थान में नगर निगम की श्रेणी में आने के लिए शहर की जनसंख्या 5 लाख से अधिक होनी चाहिए।