निम्नांकित में से कौन-सी लूनी नदी की सहायक नदी अरावली पहाड़ियों से उद्गमित नहीं होती है?

(A) जोजड़ी नदी (B) जवाई नदी (C) सूकड़ी नदी (D) सागी नदी Answer: A जोजड़ी लूणी नदी की एक और एकमात्र सहायक नदी है जो अरावली से उत्पन्न नहीं होती है। दाई और से मिलने वाली एकमात्र सहायक नदी जोजड़ी है। जोजड़ी नागौर के पंडलु या पौडलु गांव से निकलती है। जोधपुर में बहती हुई … Read more

झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुंड निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है?

(A) कुम्भलगढ़ दुर्ग (B) गागरोन दुर्ग (C) तारागढ़ दुर्ग (D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग Answer: A झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुंड कुंभलगढ़ किले दुर्ग स्थित है। मामादेव का कुंड’ – महाराणा कुम्भा इसी कुंड पर बैठे अपने ज्येष्ठ पुत्र उदयसिंह (ऊदा) के हाथों मारे गये थे। कुम्भलगढ़ दुर्ग राजस्थान के राजसमन्द ज़िले में स्थित है। कुम्भलगढ़ … Read more

अजमेर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) हीरालाल शास्त्री (B) बालकृष्ण कोल (C) जय नारायण व्यास (D) हरिभाऊ उपाध्याय Answer: D अजमेर राज्य के प्रथम व एकमात्र मुख्यमंत्री हरिभाऊ उपाध्याय थे। अजमेर राज्य के विधानमंडल को उस भवन में रखा गया था जिसमें अब टी. टी. कॉलेज है। अजमेर में अपनी अलग विधानसभा हुआ करती थी, इसमें 30 विधायक थे। भगीरथ … Read more

राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना कब हुई?

(A) 2002 (B) 2003 (C) 2001 (D) 2000 Answer: C मार्च 2001 में राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना हुई, जिसका काम देश तथा विदेशों में बसे हुए सभी प्रवासी राजस्थानीयों को अपनी मातृभूमि से भावनात्मक रूप से जोड़ने का था।

भक्ति संत रानाबाई का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) पीलीबंगा (B) सांचौर (C) हरनावा (D) डेहरा में Answer: C रानाबाई का जन्म राजस्थान के नागौर जिले के हरनावा गांव में सन् 1504 में चौधरी जालमसिंह धूण के घर में हुआ। रानाबाई ने राजस्थानी भाषा में कई कविताओं की रचना की थी। रानाबाई के गानों के संग्रह को ‘पदावली’ कहा जाता है। NOTE: रानाबाई … Read more

किसके शासन काल में किशनगढ़ शैली को स्वतंत्र स्वरूप प्राप्त हुआ?

(A) राजा सामंतसिंह (B) राजा किशनसिंह (C) राजा जगमाल (D) राजा रूपसिंह Answer: A सावंतसिंह (नागरीदास) का समय किशनगढ़ चित्रकला का स्वर्ण काल था। किशनगढ़शैली में वल्लभ संप्रदाय का प्रभाव अधिक था। वल्लभ संप्रदाय के प्रभाव के कारण भगवान श्री कृष्ण के चित्र अधिक बनाए गए। मोरध्वज निहालचंद ने रसिक बिहारी का व्यक्तिगत चित्र बनाया … Read more

बृहद् राजस्थान का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया?

(A) महारावल लक्ष्मणसिंह (B) महाराजा सवाई मानसिंह (C) महाराजा भूपालसिंह (D) महारावल चन्द्रसिंह Answer: B बृहद् राजस्थान का राजप्रमुख महाराजा सवाई मानसिंह को नियुक्त किया गया। राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में हुआ। एकीकरण के समय राजस्थान में कुल 3 ठिकाने और 19 रियासते थी। बृहद् राजस्थान का उद्घाटनकर्ता – सरदार वल्लभ भाई पटेल  बृहद् राजस्थान … Read more

निम्नलिखित में से कौनसा लोकदेवता साँपों से सम्बंधित है?

(A) गोगाजी (B) रामदेवजी (C) पाबूजी (D) मल्लीनाथजी Answer: A राजस्थान के पाँच पीरो मे सबसे पहला नाम गोगाजी जी का आता है। वे हिन्दू तथा मुसलमान दोनों धर्मो में समान रूप से लोकप्रिय थे। इन्हे सर्पों के देवता के रूप में पूजा जाता है। कवि सूर्यमल्ल मिश्रण ने इनके बारे में लिखा है की, … Read more

1857 के विद्रोह के समय भीमजी चारण को किस रावत (सामन्त) ने शरण दी थी?

(A) केसरीसिंह (B) जोधसिंह (C) रणजीतसिंह (D) इनमें से कोई नहीं Answer: B जोधसिंह ने भीमजी चारण को भी कोठारिया में शरण दी थी। भीमजी गंगापुर में तैनात ब्रिटिश पदाधिकारियों की सम्पति लूटकर कोठारिया आया था। 28 मई 1857 को राजस्थान में नसीराबाद से 1857 के विद्रोह का प्रारंभ। NOTE: बीकानेर का शासक सरदार सिंह राजपूताने का एकमात्र ऐसा शासक था, जो क्रांति के दौरान-व्यक्तिगत … Read more

आहड़ का उत्खनन कार्य किसके नेतृत्व में सम्पादित हुआ था?

 (A) वी. एन. मिश्रा (B) वी.एस. वाकणकर (C) एच.डी. सांकलिया (D) बी.बी. लाल Answer: C आहड़ का सर्वप्रथम उत्खनन – 1953 में अक्षयकीर्ति व्यास एवं तत्पश्चात 1956 में रतनचंद्र अग्रवाल एवं 1961-62 में एच. डी. सांकलियाँ के निर्देशन में यहाँ उत्खनन कार्य हुआ। उदयपुर जिले में स्थित आहड़ सभ्यता, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान का सभ्यता का केन्द्र … Read more