राजस्थान के कौन से जिले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दक्षिण से उत्तर की ओर स्थित हैं?

 (A) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर (B) जालौर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर (C) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं जालौर (D) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर Answer: A राजस्थान के जिले (दक्षिण से उत्तर की ओर) अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बाड़मेर (228 किमी), जैसलमेर (464 किमी)), बीकानेर (168 किमी), श्रीगंगानगर (210 किमी और है। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा … Read more

वागड़ी बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?

(A) दक्षिण – पश्चिमी (B) उत्तर – पश्चिमी (C) उत्तर – पूर्वी (D) दक्षिण – पूर्वी Answer: A वागड़ी राजस्थानी भाषा की एक बोली है जो राजस्थान के वागड़ क्षेत्र में डूंगरपुर बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में बोली जाती है। वागड़ी बोली को ग्रियर्सन भील जनजाति की बोली कहते थे। वागड़ी समुदाय के बारे में, ग्रियर्सन का … Read more

राजस्थान के कितने जिलों में डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम लागू किया जा रहा है?

 (A) 8  (B) 6  (C) 12  (D) 10 Answer: A डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम राज्य के 8 पूर्वी एवं दक्षिणी-पूर्वी जिलों (सवाईमाधोपुर, करौली, कोटा, बूँदी, बारां, धौलपुर, भरतपुर व झालावाड़) की 26 पंचायत समितियों की 394 ग्राम पंचायतों में आर्थिक, सामाजिक व अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं अतिरिक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के … Read more

किस समिति की सिफारिश पर 1958 में राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच को समाप्त किया गया था?

(A) सुरेश माथुर समिति (B) सत्यनारायण राव समिति (C) गिरधारी लाल व्यास समिति (D) मधुकर गुप्ता समिति Answer: B सत्यनारायण राव, वी. विश्वनाथन और बी. के. गुप्ता की समिति की रिपोर्ट पर जयपुर खंडपीठ को वर्ष 1958 में समाप्त कर दिया गया था। NOTE: राजस्थान उच्च न्यायालय में 50 माननीय न्यायाधीशों की पद-संख्या अनुमोदित है। राजस्थान का उच्च न्यायालय … Read more

कालीबंगा का उत्खनन कार्य कितने स्तरों में किया गया?

(A) आठ (B) एक (C) तीन (D) पाँच Answer: D कालीबंगा में उत्खनन पांच स्तरों पर किया गया, जिसमें प्रथम व द्वितीय स्तर सिन्धु सभ्यता से भी प्राचीन एवं तीसरा, चौथा एवं पांचवा स्तर सिंधु सभ्यता के समकालीन माना जाता हैं। कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ काली चूड़ियां है । सर्वप्रथम 1952 ई में अमलानंद घोष … Read more

राजस्थान पेट्रो-जोन कहाँ स्थित है?

(A) जैसलमेर (B) अलवर (C) जोधपुर (D) बाड़मेर Answer: D

किस रियासत में रघुवर दयाल गोयल ने 1942 में प्रजा मंडल की स्थापना की?

(A) बीकानेर (B) भरतपुर (C) जयपुर (D) अलवर Answer: A बीकानेर रियासत में रावतमल पारीक के घर 22 जुलाई 1942 को वकील बाबू रघुवर दयाल गोयल के नेतृत्व में ‘बीकानेर राज्य प्रजा परिषद‘ की स्थापना की गई। इसका अध्यक्ष श्री रघुवरदयाल गोयल को बनाया गया। NOTE: 4 अक्टूबर 1936 को बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना मद्याराम … Read more

स्वामी दयानन्द सरस्वती का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से रहा था?

(A) अजमेर (B) जयपुर (C) कोटा (D) भरतपुर Answer: A स्वामी दयानन्द सरस्वती का प्रारम्भिक नाम मूलशंकर अंबा शंकर तिवारी था। इनका जन्म 12 फरवरी 1824 को टंकारा गुजरात में हुआ था। दयानंद सरस्वती पहली बार जून 1865 में करौली के राज्य अतिथि के रूप में राजस्थान आए थे। उन्होंने किशनगढ़, जयपुर, पुष्कर, और अजमेर … Read more

निम्नांकित में से कौन-सी लूनी नदी की सहायक नदी अरावली पहाड़ियों से उद्गमित नहीं होती है?

(A) जोजड़ी नदी (B) जवाई नदी (C) सूकड़ी नदी (D) सागी नदी Answer: A जोजड़ी लूणी नदी की एक और एकमात्र सहायक नदी है जो अरावली से उत्पन्न नहीं होती है। दाई और से मिलने वाली एकमात्र सहायक नदी जोजड़ी है। जोजड़ी नागौर के पंडलु या पौडलु गांव से निकलती है। जोधपुर में बहती हुई … Read more

झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुंड निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है?

(A) कुम्भलगढ़ दुर्ग (B) गागरोन दुर्ग (C) तारागढ़ दुर्ग (D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग Answer: A झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुंड कुंभलगढ़ किले दुर्ग स्थित है। मामादेव का कुंड’ – महाराणा कुम्भा इसी कुंड पर बैठे अपने ज्येष्ठ पुत्र उदयसिंह (ऊदा) के हाथों मारे गये थे। कुम्भलगढ़ दुर्ग राजस्थान के राजसमन्द ज़िले में स्थित है। कुम्भलगढ़ … Read more