‘पोपाबाई की पोल’ नामक पुस्तिका किसने लिखी?

 (A) मथुरादास माथुर (B) आनन्दराज सुराणा (C) भंवरलाल सराफ (D) जयनारायण व्यास Answer: D जय नारायण व्यास ने ‘पोपा बाई की पोल’ नामक पुस्तिका लिखी। ​जयनारायण व्यास का जन्म 1899 ई. में जोधपुर में हुआ। इनको ‘लक्कड़ का फ्क्कड़, धून के धनी, लोकनायक, शेर ए राजस्थान, मास्साब’ आदि नामों से जाना जाता है। जोधपुर स्थित … Read more

राजस्थान में कहाँ, ‘वैदिक यंत्रालय’ छापाखाना स्थापित किया गया था?

(A) अजमेर (B) जोधपुर (C) जयपुर (D) उदयपुर Answer: A छापाखाना ‘वैदिक यंत्रालय’ अजमेर में स्थापित किया गया था। इसकी स्थापना महर्षि दयानन्द सरस्वती ने की थी। उन्होंने अपने लेखन को प्रकाशित करने के लिए 1880 में इस यंत्रालय की स्थापना की।

चौथ माता किस जनजाति की आराध्य देवी है?

(A) डामोर (B) कंजर (C) गरासिया (D) सांसी Answer: B चौथमाता कंजर जनजाति की कुल देवी है। चौथ माता का मंदिर चौथ का बरवाड़ा शहर सवाई माधोपुर में स्थापित है। NOTE: करणी माता बीकानेर के राठौड़ शासकों की कुल देवी है।नागणेची माता जोधपुर के राठौड़ शासकों की कुल देवी है।

1857 की क्रांति में अंग्रेजो एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया?

(A) जयद्रयाल ने (B) रावत रामसिंह ने (C) मेहराब खान ने (D) ठाकुर कुशाल सिंह ने Answer: D जोधपुर रियासत में आउवा ठिकाने के ठाकुर कुशाल सिंह चॉपावत ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जोधपुर राज्य व अंग्रेजो की सम्मिलित सेना को हराया था।

केसरी सिंह बारहठ ने ‘चेतावनी रा चुंगटिया’ किसे सम्बोधित करके लिखा?

(A) मिर्जा राजा जयसिंह (B) महाराणा अजीत सिंह (C) महाराणा प्रताप सिंह (D) महाराणा फतेह सिंह Answer: D राजस्थान के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर केसरीसिंह बारहट ने ‘चेतावनी रा चुंगटिया’ की रचना की थी। ‘चेतावनी रा चुंगटिया’ की रचना 13 सोरठों में की गई थी। सन 1 जनवरी  1903 ई. में अंग्रेज़ वायसराय लॉर्ड कर्ज़न … Read more

लोद्रवा प्रसिद्ध है

(A) जैनियों के लिए (B) गुर्जरों के लिए (C) सिक्खों के लिए (D) जाटों के लिए Answer: A जैसलमेर से पश्चिमोत्तर दिशा में लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोद्रवा प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल है। लौद्रवा को ‘भट्टी राजवंश की राजधानी’ होने का गौरव प्राप्त है।

‘महणसर’ प्रसिद्ध है

(A) सोने की चित्रकारी के लिए (B) मुगलकालीन चित्रों की अधिकता के लिए (C) 360 खिड़कियों की हवेली के लिए (D) सती माता मन्दिर के लिए Answer: A महनसर राजस्थान के झुंझुनू जिले का एक गाँव है। सोने की दुकान अपने जटिल चित्रों जिसे सोने की झोल से बनाया गया इस कारण प्रसिद्ध है। यह … Read more

राजस्थान में राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई?

Q. राजस्थान में राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई? (A) 1949 (B) 1955 (C) 1947 (D) 1951 Answer: A राजस्थान में राजस्व मण्डल की स्थापना 1 नवंबर 1949 हुई थी। राजस्व मण्डल का मुख्यालय अजमेर में है तथा एक सर्किट बेंच जयपुर में भी है। इसके प्रथम अध्यक्ष श्री बृजचन्द शर्मा थे।

विधान सभा चुनाव में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?

Q. विधान सभा चुनाव में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था? (A) 1977 (B) 1967 (C) 1992 (D) 1980 Answer: B 26 अप्रैल 1967 तक राज्य में चौथी विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, इस कारण राज्य में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया … Read more