निम्न में से राजस्थान का कौन-सा जिला SEEZ में शामिल नहीं है?

[A] जैसलमेर [B] बीकानेर [C] बाड़मेर [D] जोधपुर Answer: B सोलर एनर्जी एंटरप्राइजेज जोन (SEEZ) के अंतर्गत राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जिलों को शामिल किया गया है। राज्य में सौर ऊर्जा की अधिकतम संभावना वाले क्षेत्र को सौर ऊर्जा उद्यमी क्षेत्र (SEEZ) की संज्ञा दी गई है।

राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति कब लागू की गई थी?

(A) वर्ष 1956 (B) वर्ष 1978 (C) वर्ष 1991 (D) वर्ष 1980 Answer: B राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा 24 जून, 1978 को हुई थी। राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी। इस नीति में रोजगारोन्मुख उद्योग (खादी, ग्रामोद्योग, हथकरघा व हस्तशिल्प) के विकास … Read more

लूनी नदी राजस्थान के कितने जिलों से बहती है?

[A] 4 [B] 6 [C] 7 [D] 5 Answer: C वर्तमान में लूनी नदी राजस्थान के 7 जिलों (अजमेर, नागौर,  ब्यावर,  जोधपुर , बाड़मेर, बालोतरा, और सांचौर) में प्रवाहित होती है। लूनी नदी का उद्गम अरावली श्रेणी में अजमेर के नाग पहाड़ से होता है। लूनी नदी का पानी बालोतरा तक मीठा है उसके पश्चात् … Read more

खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) कोटा (B) बाड़मेर (C) अलवर (D) जयपुर Answer: C खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है। खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में इस्पात, सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल, प्रिंटिंग, केबल, खाद्य प्रसंस्करण और हर्बल केयर जैसी औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित की गई है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण में अलवर में खुशखेड़ा-भिवाड़ी-नीमराना … Read more

किस संशोधन अधिनियम द्वारा ‘ग्राम सेवक’ को ‘ग्राम विकास अधिकारी’ से प्रतिस्थापित किया गया है?

 [A] राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2017  [B] राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2021  [C] राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2019  [D] राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2015 Answer: B राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2021 द्वारा ‘ग्राम सेवक’ को ‘ग्राम विकास अधिकारी’ से प्रतिस्थापित किया गया है। धारा 89 के संशोधन में कहा गया है … Read more

हाथीमना नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?

(a) मीणा (b) भील (c) गरासिया (d) कालबेलिया Answer: B

चूहों वाली देवी के नाम से प्रसिद्ध लोक देवी कौनसी है?

(a) बाण माता (b) जीण माता (c) करणी माता (d) शीतला माता Answer: C करणी माता ‘चूहों वाली देवी’ के नाम से प्रसिद्ध है। करणी माता का मंदिर देशनोक, बीकानेर में स्थित है। करणी माता का जन्म जोधपुर जिले के सुआप गांव में मेहाजी जी चारण व देवलबाई के घर में हुआ था। करणी माता … Read more

महान सीमा भ्रंश राजस्थान के किस जिले से नहीं गुजरता है?

(a) कोटा (b) चित्तौड़गढ़ (c) भीलवाड़ा (d) सवाई माधोपुर Answer: C विन्ध्य कगार क्षेत्र में महान सीमा भ्रंश (ग्रेट बाउण्ड्री फ़ॉल्ट) स्थित है जिसका विस्तार बूंदी और सवाईमाधोपुर में है। NOTE: चम्बल नदी के अवनालिका अपरदन से निर्मित कंदरा युक्त क्षेत्र बीहड़ कहलाता है।

राजस्थान में कृषक कल्याण कोष की स्थापना कब की गई?

 (a) 11 अप्रैल 2012  (b) 18 मार्च 2015  (c) 15 जनवरी 2016  (d) 16 दिसंबर 2019 Answer: D 16 दिसंबर 2019 को राजस्थान में कृषक कल्याण कोष की स्थापना की गई। राजस्थान सरकार ने राजस्थान बजट 2019-20 में ‘Ease of Doing Business’ की तर्ज पर ‘Ease of Doing Farming’ की ओर पहला बड़ा कदम उठाते … Read more