मारवाड़ की पन्नाधाय किसे कहा जाता है?

(A) लाछा धाय (B) बाला धाय (C) बीजल धाय  (D) गोरा धाय Answer: D गोरा धाय को मारवाड़ की पन्नाधाय कहा जाता है। गोरां धाय भी पन्ना धाय की तरह स्वामीभक्त थी। जिस तरह मेवाड़ में पन्नाधाय ने अपने बच्चे चंदन को सुलाकर महाराणा उदयसिंह को बचाया था। उसी तरह गोरां धाय ने अपने चार … Read more

रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?

 (A) रज्जिल  (B) गोविन्दराज  (C) हम्मीर  (D) वीरनारायण Answer: B रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक गोविन्दराज था। गोविन्दराज पृथ्वीराज तृतीय का पुत्र था। सन् 1194 ई. मे गोविन्दराज ने रणथम्भौर मे चौहान वंश की निव डाली।

चनणी चेरी मेला कहां पर आयोजित किया जाता है?

(a) बीकानेर (b) जालोर (c) सिरोही (d) भरतपुर Answer: A चनणी चेरी मेला (सेवकों का मेला) प्रतिवर्ष फाल्गुन शुक्ल सप्तमी को बीकानेर के देशनोक में लगता है। करणी माता का मंदिर देशनोक (बीकानेर) में है।

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?

(A) धौलपुर (B) जैसलमेर (C) बीकानेर (D) बाड़मेर Answer: B क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है। जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल 38401 वर्ग किमी है। राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी है। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान को कुल 50 जिलों में बांटा गया … Read more

राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह कौन है?

(A) सेठ दामोदर दास (B) मुनीजित विजय (C) पं. झाबरमल शर्मा (D) भोगी लाल पंड्या Answer: C Join Telegram Group Click Here

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद-राजिविका का पंजीयन किस अधिनियम के अंतर्गत किया गया था?

(A) एनजीओ पंजीकरण अधिनियम (B) राजस्थान सोसायटी अधिनियम, 1958 (C) भारतीय पंजीकरण अधिनियम, 1908 (D) सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 Answer: B राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद-राजिविका का पंजीयन राजस्थान सोसायटी अधिनियम, 1958 के अंतर्गत किया गया था।

राजस्थान महिला निधि योजना की शुरुआत कब की गई थी?

(A) 25 सितंबर, 2022 (B) 30 मई, 2023 (C) 26 अगस्त, 2022 (D) 2 फरवरी, 2023 Answer: C 26 अगस्त, 2022 को महिला समानता दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में महिला निधि योजना की शुरुआत की गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2022-23 में महिला निधि की स्थापना की घोषणा की गई … Read more

राजस्थान के किस संभाग के अंतर्गत सबसे कम जिले आते है?

(A) अजमेर (B) बांसवाड़ा (C) बीकानेर (D) जोधपुर Answer: B बांसवाड़ा संभाग के अंतर्गत सबसे कम 3 जिले (बांसवाड़ा,डूंगरपुर व प्रतापगढ़ ) आते है। हाल ही में राजस्थान में 3 नए संभाग बांसवाड़ा, पाली, सीकर बनाए गए हैं।

राजस्थान का जलियांवाला बाग ‘मानगढ़ धाम’ किस जिले में स्थित है?

(A) जोधपुर (B) बाँसवाड़ा (C) उदयपुर (D) डूंगरपुर Answer: B राजस्थान का जलियांवाला बाग ‘मानगढ़ धाम’ बाँसवाड़ा जिले में स्थित है। मानगढ़ धाम को राजस्थान का जलियांवाला बाग कहा जाता है, क्योंकि मानगढ़ धाम पर वर्ष 1913 में गोविन्द गुरु के नेतृत्व में अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए करीब 1500 भील आदिवासी शहीद … Read more