Rh कारक एक प्रतिजन है जो कि ___ की सतह पर स्थित होता है

(A) श्वेत रुधिर कण

(B) लाल रुधिर कण

(C) बिंबाणु

(D) लिम्फोसाइट्स

Answer: B

Rh फ़ैक्टर, जिसे रीसस फ़ैक्टर के नाम से भी जाना जाता है। ये एक तरह का प्रोटीन है। जो रेड ब्लड सेल्स की सतह पर मौजूद होता है। जिन लोगों की रेड ब्लड सेल्स की सतह पर ये प्रोटीन होता है उन्हें Rh-Positive कहते हैं। जिन लोगों के रेड ब्लड सेल्स के ऊपर ये  प्रोटीन नहीं होता उन्हें Rh-Negative कहा जाता है।

लैंडस्टीनर ने रिसिस बंदर के खून में एक विशेष प्रकार के प्रोटीन की खोज की जिसे Rh फैक्टर (आरएच कारक) कहा जाता है। यह करीब 85 % लोगों में होता है।

आरएच फैक्टर (आरएच कारक) का पता ऑस्ट्रिया के वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने लगाया था। कार्ल लैंडस्टीनर (karl landsteiner) को रक्‍त समूह (Blood group) का जनक माना जाता है।