उत्तर प्रदेश में पहला गिद्ध संरक्षण केंद्र कहां स्थापित किया गया है?
(A) मेरठ (B) झांसी (C) महाराजगंज (D) सोनभद्र Answer: C उत्तर प्रदेश में नवंबर 2019 में महाराजगंज जिले में प्रदेश का पहला गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र स्थापित किया गया। इस केंद्र का विकास हरियाणा के पिंजौर में स्थित देश के पहले जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र की तर्ज पर किया गया है।