उत्तर प्रदेश के किस जिले को अमरूद नगरी के नाम से जाना जाता है?
(A) लखनऊ (B) वाराणसी (C) प्रतापगढ़ (D) प्रयागराज Answer: D उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला अमरूद नगरी के नाम से सुप्रसिद्ध है। यहाँ अमरूद की सर्वश्रेष्ठ वैराइटी पाई जाती है। इसके अलावा प्रयागराज जिला संगम नगरी, कुंभ नगरी, तीर्थराज तथा ईश्वर का निवास स्थान नामक अन्य प्रसिद्ध उपनामों से भी जाना जाता है।