निम्नलिखित में से किसे ‘मोलेसिस बेसिन’ भी कहा जाता है?

(A) मणिपुर (B) त्रिपुरा (C) मिजोरम (D) नागालैण्ड Answer: C मिज़ोरम को ‘मोलासेस/मोलेसिस बेसिन’ के रूप में भी जाना जाता है, जो नरम अनलॉन्स्ड जमाव से बना है। मोलास बेसिन आल्प्स का उत्तर पूर्वी बेसिन है जो ओलिगोसिन और मियोसीन युगों के दौरान बना था।