महाराणा प्रताप का राजतिलक कहाँ हुआ था?
(A) चावंड (B) दौसा (C) गोगुन्दा (D) उदयपुर Answer: C महाराणा प्रताप का राजतिलक 28 फरवरी, 1572 को गोगुंदा में हुआ था। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ई. को कुम्भलगढ़ दुर्ग के प्रसिद्ध ‘बादल महल’ में हुआ था। महाराणा प्रताप, उदय सिंह II और जयवंता बाई के सबसे बड़े पुत्र थे।