जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में किस मृदा की प्रधानता है?

[A] इनसेप्टीसोल्स [B] वर्टीसोल्स [C] अल्फीसोल्स [D] एन्टीसोल Answer: C अल्फीसोल्स मृदा जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ आदि जिलों में पाई जाती है। यह जलोढ़ मृदा ही है।

हाल ही में यामंडू ओरसी किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं?

[A] वेनेजुएला [B] गुयाना [C] पैराग्वे [D] उरूग्वे Answer: D यामंडू ओरसी उरूग्वे के राष्ट्रपति चुने गए हैं।

राजस्थान में जिला आयोजना समिति का अध्यक्ष कौन बनता है?

[A] जिला कलक्टर [B] संसद सदस्य [C] जिला प्रमुख [D] जिला परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी Answer: C जिला प्रमुख राजस्थान में जिला आयोजना समिति का अध्यक्ष बनता है। जिला आयोजना समितियों का गठन “राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम, 1994 की धारा 121 के अन्तर्गत होगा।