Q11. निम्नलिखित में से किस राज्य विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने के लिए अगस्त 2023 में प्रस्ताव पारित किया?
(a) केरल
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) छत्तीसगढ़
Answer: A
Q12. निम्नलिखित में से कौन राज्य पुनर्गठन आयोग का सदस्य नहीं था?
(a) के. एम. मुंशी
(b) फज़ल अली
(c) के. एम. पणिक्कर
(d) एच. एन. कुंजरू
Answer: A
Q13. भारत में निम्न में से किसमें ज्वारीय शक्ति के उत्पादन की वृहद्तम संभावना है?
(a) मालाबार तट
(b) कोंकण
(c) गुजरात
(d) कोरोमण्डल तट
Answer: C
Q14. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित है?
(a) आम्र वर्षा – तटीय तमिलनाडु
(b) बारदोली छीड़ा – त्रिपुरा
(c) काल-बैसाखी – पश्चिम बंगाल, असम
(d) ब्लासम वर्षा – आन्ध्र प्रदेश
Answer: D
Q15. प्रसिद्ध गैरसोप्पा जलप्रपात निम्न में से किस नदी पर स्थित है?
(a) शरावती
(b) कावेरी
(c) महानदी
(d) गोदावरी
Answer: A
Q16. सूची-I के साथ सूची -II को सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
A. लौह-इस्पात उद्योग (i) रेनुकूट
B. एलुमिनियम प्रगलन उद्योग (ii) गुरुग्राम
C. ताम्र प्रगलन उद्योग (iii) शिमोगा
D. मोटरगाड़ी उद्योग (iv) खेतड़ी
कूट :
A B C D
(a) (iii) (i) (iv) (ii)
(b) (i) (iii) (iv) (ii)
(c) (iii) (i) (ii) (iv)
(d) (iii) (iv) (i) (ii)
Answer: A
Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) 2024 की मेज़बानी करेगा?
(a) भारत
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(b) सऊदी अरब
Answer: A
Q18. नंदा देवी सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर हैण्डलूम एवं नेचुरल फाइबर की स्थापना उत्तराखंड के निम्न में से किस जनपद की गई है?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) काशीपुर
Answer: A
Q19. उत्तराखंड सरकार द्वारा अभी हाल ही में शुरू की गई ‘आरोही योजना’ का संबंध निम्न में से किससे है?
(a) अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की कम्प्यूटर शिक्षा से
(b) पर्वतारोहण से
(c) पलायन रोकने से
(d) जल संरक्षण से
Answer: A
Q20. सिमबेक्स -23 (SIMBEX-23) निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) अमरीका – फ्रांस
(b) जर्मनी – रूस
(c) सिंगापुर – भारत
(d) जापान – ताईवान
Answer: C
Ptohu