Q21. निम्नलिखित में से कौन सा देश सितम्बर 2023 में डेनियल तूफान से सर्वाधिक प्रभावित हुआ?
(a) मोरक्को
(b) लीबिया
(c) मिस्र
(d) ताईवान
Answer: B
Q22. किस वर्ष काठगोदाम को बरेली से रेलवे लाइन के माध्यम से जोड़ा गया था?
(a) 1880
(b) 1884
(c) 1888
(d) 1892
Answer: B
Q23. कत्यूरी शासन के दौरान न्याय प्रदान करने वाला सर्वोच्च अधिकारी कहलाता था:
(a) महादंडनायक
(b) महाअमात्य
(c) महापुरुष
(d) महर्षि
Answer: A
Q24. किस चन्द शासक को मुगल बादशाह शाहजहाँ ने ‘बहादुर’ एवं ‘जमींदार’ की उपाधि से विभूषित किया था?
(a) बाज बहादुर चन्द
(b) रुद्र चन्द
(c) ज्ञान चन्द
(d) लक्ष्मी चन्द
Answer: A
Q25. गोरखा शासन में ‘दोनिया’ नामक कर किससे वसूला जाता था?
(a) पहाड़ी पशुचारक
(b) व्यापारी
(c) सरकारी कर्मचारी
(d) सैनिक
Answer: A
Q26 जखोली मेला किस जिले में लगता है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) टिहरी
(d) देहरादून
Answer: D
Q27. निम्न में से किस जनजाति में विवाहित महिला को ‘बय्यर’ कहा जाता है?
(a) थारू
(b) बुक्सा
(c) राजी
(d) जौनसारी
Answer: B
Q28. किसका मूल नाम लोकरत्न पंत था?
(a) प्रेमनिधि पंत
(b) गुमानी पंत
(c) हरिदत्त पंत
(d) पुष्पेश पंत
Answer: B
☛ गुमानी का मूल नाम लोकरत्न पंत था। गुमानी चंद्र वंश के राजा गुमान सिंह और टिहरी नरेश सुदर्शन शाह के दरबार में राजकवि रहे है।
Q29. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में जनसंख्या घनत्व है:
(a) 991
(b) 189
(c) 201
(d) 191
Answer: B
☛ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य का जनसंख्या घनत्व 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है।
Q30. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
सूची-Iसूची-II
A. फूलों की घाटी (i) पिथौरागढ़
B. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान (ii) चमोली
C. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान (iii) देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी
D. अस्कोट वन्य-जीव अभयारण्य (iv) उत्तरकाशी
कूट :
A B C D
(a) (ii) (iii) (iv) (i)
(b) (iii) (ii) (iv) (i)
(c) (i) (ii) (iii) (iv)
(d) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer: A
Ptohu