UKPSC Dairy Supervisor Answer Key 25 February 2024

Q31. निम्नलिखित जनपदों में से किस एक की सीमा नेपाल से साझा नहीं होती है?

(a) उधमसिंह नगर

(b) चमोली

(c) चम्पावत

(d) पिथौरागढ़

Answer: B

Q32. उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से किस खनिज का महत्त्वपूर्ण योगदान है?

(a) सोना

(b) चूनापत्थर

(c) चाँदी

(d) ताँबा

Answer: B

Q33. एम.एस.एम.ई. नीति-2015 के अन्तर्गत विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन हेतु उत्तराखंड प्रदेश को कितनी श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है?

(a) चार

(b) पाँच

(c) सात

(d) आठ

Answer: A

Q34. उत्तराखंड में महिला उद्यमी विशेष प्रोत्साहन योजना कब प्रारम्भ की गई थी?

(a) 2014

(b) 2015

(c) 2018

(d) 2020

Answer: B

Q35. दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना उत्तराखंड में प्रारम्भ की गई थी :

(a) 2015

(b) 2016

(c) 2017

(d) 2018

Answer: D

Q36. पिता की आयु बड़े बेटे की आयु से दोगुनी है। दस वर्ष पश्चात् पिता की आयु छोटे बेटे की आयु की तिगुनी होगी । यदि दोनों पुत्रों की आयु का अन्तर 15 वर्ष है, तो पिता की आयु है :

(a) 50 वर्ष

(b) 55 वर्ष

(c) 58 वर्ष

(d) 60 वर्ष

Answer: A

Q37. किसी विद्यार्थी द्वारा प्रश्नों के दिए गए गलत उत्तरों की संख्या सही उत्तरों की दोगुनी है। यदि विद्यार्थी ने कुल 48 प्रश्नों को हल किया तो उसने कितने प्रश्न सही हल किए?

(a) 12

(b) 14

(c) 18

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: D

Q38. N, कक्षा में 5वें स्थान पर है। S अंत से 8वें स्थान पर है। यदि T, N के बाद छठे स्थान पर है तथा N व S के ठीक बीच में है तो कक्षा में कितने छात्र हैं?

(a) 23

(b) 24

(c) 25

(d) 26

Answer: B

Q39. नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला

A, Z, X, B, V, T, C, R, ?, ? में विलुप्त अक्षर चुनिए :

(a) E, O

(b) Q, E

(c) P, D

(d) O, Q

Answer: C

Q40. चार संख्याओं में से, प्रथम तीन संख्याओं का औसत 15 है तथा अन्तिम तीन संख्याओं का औसत 16 है। यदि अन्तिम संख्या 19 है, तो प्रथम संख्या है :

(a) 15

(b) 16

(c) 18

(d) 19

Answer: B

1 thought on “UKPSC Dairy Supervisor Answer Key 25 February 2024”

Comments are closed.