UKPSC Dairy Supervisor Answer Key 25 February 2024

Q41. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर किस प्रौद्योगिकी पर आधारित थे?

(a) एलएसआई

(b) वैक्यूम ट्यूब

(c) वीएलएसआई

(d) ट्रांजिस्टर

Answer: B

Q42. हमारे देश की किस कंपनी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सहयोग से सुपर कम्प्यूटर ‘परम 8000’ विकसित किया है?

(a) टीसीएस

(b) इन्फोसिस

(c) सी-डैक

(d) विप्रो

Answer: C

Q43. कैंसर कारक जीन्स को कहा जाता है

(a) ऑन्कोजीन्स

(b) ऑपेरॉन्स

(c) म्यूटॉन्स

(d) रेकॉन्स

Answer: A

Q44. छितरे हुए संवहन पूल विशिष्ट गुण होते हैं

(a) एक बीजपत्रीय जड़ के

(b) एक बीजपत्रीय तने के

(c) द्विबीजपत्री तने के

(d) द्विबीजपत्री जड़ के

Answer:

Q45. ‘पेरिप्लस ऑफ द इरिथ्रीयन सी’ के लेखक कौन हैं?

(a) प्लिनी

(b) स्ट्रेबो

(c) एरियन

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: D

☛ पेरिप्लस ऑफ एरिथ्रियन सी के लेखक “विल्फ्रेड एच. शॉप” है। पेरिप्लस ऑफ द एरिथ्रियन सी एक पूरी दुनिया में एक प्रसिद्ध बुक्स में से एक है।

Q46. निम्न में से किस सूफी सन्त की दरगाह भारत में स्थित नहीं है?

(a) शेख मुइनुद्दीन

(b) शेख फरीदुद्दीन

(c) शेख निजामुद्दीन

(d) शेख नसीरुद्दीन

Answer: B

Q47. निम्नलिखित में से किसने आर्थिक विकेन्द्रीकरण की नीति प्रारम्भ की थी?

(a) रिपन

(b) लिटन

(c) कॉर्नवालिस

(d) मेयो

Answer: D

Q48. किस स्थान पर 1875 ई. में ‘इण्डिया लीग’ की स्थापना की गयी?

(a) बम्बई

(b) दिल्ली

(c) चण्डीगढ

(d) कलकत्ता

Answer: D

Q49. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-1 में उल्लिखित “राज्यों का संघ” निम्नलिखित में से किससे लिया गया है?

(a) आयरिश संविधान

(b) ब्रिटिश उत्तरी अमेरिका अधिनियम, 1867

(c) स्वतन्त्रता की अमेरिकी उद्घोषणा

(d) स्विस संविधान

Answer: B

Q50. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के उपाध्यक्ष थे?

(a) वल्लभभाई पटेल

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) महाबीर त्यागी

(d) एच.सी. मुखर्जी

Answer: D

1 thought on “UKPSC Dairy Supervisor Answer Key 25 February 2024”

Comments are closed.