Q11. निम्नलिखित में से कौन 1966 में गठित प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे?
(a) डॉ. वी.पी. राजमन्नार
(b) के. हनुमंथैया
(c) एम.सी. सीतलवाड़
(d) मोरारजी देसाई
Answer: D
पहले प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन गृह मंत्रालय द्वारा 5 जनवरी 1966 को भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा लोक प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा हेतु किया गया था। श्री मोरारजी आर. देसाई इसके अध्यक्ष थे और बाद में श्री हनुमन्थैया इसके अध्यक्ष बने।
Q12. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य चुनाव आयोग को पंचायतों के सभी चुनावों के अधीक्षण, निर्देशन, नियंत्रण तथा संचालन की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 243 D
(b) अनुच्छेद 243 J
(c) अनुच्छेद 243 I
(d) अनुच्छेद 243 K
Answer: D
Q13. निम्नलिखित में से किस मामले में राज्यसभा को लोकसभा के समान शक्तियाँ प्राप्त हैं?
(a) नई अखिल भारतीय सेवाओं का सर्जन
(b) संविधान में संशोधन करना
(c) सरकार को हटाना
(d) कटौती प्रस्ताव करना
Answer: B
Q14. भारत के साथ निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से कौन अपनी सबसे अधिक सीमा साझा करता है?
(a) नेपाल
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) भूटान
Answer: C
Q15. सामाजिक वानिकी एवं पर्यावरण केन्द्र स्थित है:
(a) देहरादून में
(b) बेंगलुरु में
(c) इलाहाबाद में
(d) जबलपुर में
Answer: C
Q16. निम्न में से कौन सर्वाधिक ताप विद्युत का उत्पादक है?
(a) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Answer: D
Q17. निम्नलिखित में से कौन सा हिमनद भारत में सबसे लम्बा है?
(a) गंगोत्री
(b) हिस्पार
(c) सियाचिन
(d) बियाफो
Answer: C
Q18. उत्तराखंड सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड अम्बेसेडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एकता बिष्ट
(b) अनुकृति गुसाईं
(c) रजनी धामी
(d) वन्दना कटारिया
Answer: D
Q19. स्वदेश दर्शन योजना – 2.0 में उत्तराखंड राज्य के निम्न में से किन दो जिलों को शामिल किया गया है?
(a) नैनीताल और हल्द्वानी
(b) चंपावत और पिथौरागढ़
(c) देहरादून और रुद्रपुर
(d) हरिद्वार और पौड़ी
Answer: B
Q20. नई दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन – 2023 कार्यक्रम के दौरान निम्न में से किन राज्यों ने सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड निर्माण श्रेणी में पुरस्कार जीता?
(a) सिक्किम, राजस्थान तथा केरल
(b) कर्नाटक, गोवा तथा बिहार
(c) ओडिशा, झारखंड तथा पंजाब
(d) असम, नागालैंड तथा जम्मू एवं कश्मीर
Answer: D