UKPSC Sugar Cane Supervisor Answer Key 25 February 2024

Q31. निम्न में से किस नदी पर कोटेश्वर बाँध निर्मित है?

(a) अलकनन्दा

(b) मंदाकिनी

(c) पिण्डर

(d) भागीरथी

Answer: D

Q32. उत्तराखण्ड के किन जनपदों में 2001-2011 के दौरान ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई?

(a) पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जनपदों में

(b) पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल जनपदों में

(c) अल्मोड़ा और टिहरी गढ़वाल जनपदों में

(d) अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपदों में

Answer: A

Q33. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना संबंधित है :

(a) महिलाओं की आजीविका से

(b) बालिकाओं की छात्रवृत्ति से

(c) सुरक्षित मातृत्व से

(d) महिला छात्रावास से

Answer: C

Q34. उत्तराखंड ने 2023-24 में अपने कुल व्यय का कितना प्रतिशत शिक्षा के लिए आबंटित किया है?

(a) 14.1 प्रतिशत

(b) 16.6 प्रतिशत

(c) 17.5 प्रतिशत

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Q35. निम्नलिखित में से कौन सी एक जनजाति सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से उत्तराखण्ड की एक सबसे पिछड़ी जनजाति है?

(a) भोटिया

(b) जौनसारी

(c) थारू

(d) राजी

Answer: D

Q36. उत्तराखंड में ‘मेरा गाँव, मेरा धन’ योजना की शुरूआत कब की गई?

(a) 2012

(b) 2013

(c) 2014

(d) 2016

Answer: C

Q37. नीचे दिए गये कथनों से तार्किक रूप से कौन सा निष्कर्ष निकलता है :

कथन :

कुछ राजा, रानियाँ हैं ।

सभी रानियाँ सुन्दर हैं।

निष्कर्ष :

I. सभी राजा सुन्दर हैं।

II. सभी रानियाँ, राजा हैं ।

(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है ।

(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।

(c) दोनों निष्कर्ष I व II निकलते हैं।

(d) न निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II निकलता है।

Answer: D

Q38. नीचे दी गई संख्या श्रृंखला में, कौन सी संख्या सम्बन्धित नहीं है?

2, 8, 20, 44, 92, 184, 380

(a) 44

(b) 92

(c) 184

(d) 380

Answer: C

Q39. नीचे कुछ संख्याएँ दी गई हैं :

517, 325, 639, 841, 792

प्रत्येक संख्या के अंकों का स्थान उल्टा करने के बाद प्राप्त संख्याओं को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर ऊपर से तीसरी संख्या का इकाई का अंक क्या होगा?

(a) 2

(b) 3

(c) 5

(d) 7

Answer: B

Q40. 60 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, जहाँ लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से दोगुनी है, कमल का स्थान ऊपर से सत्रहवाँ है। यदि नौ लड़कियाँ कमल से आगे हैं, तो कमल के बाद कितने लड़के हैं?

(a) 3

(b) 7

(c) 12

(d) 13

Answer: C