Q17. निम्न में से कौन-सा लोक नृत्य उत्तर प्रदेश का नहीं है?
(a) राई
(b) धोबिया
(c) मुरिया नृत्य
(d) शायरा
Answer: C
☛ मुरिया नृत्य छत्तीसगढ़ राज्य में निवास करने वाली मुरिया जनजाति द्वारा किया जाता है। मुरिया लोगों के मुख्य पर्व और त्योहारों में नवाखनी, चाड़ जात्रा और सेशा आदि प्रमुख हैं।
Q18. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन किया जाता है?
(a) झांसी
(b) इटावा
(c) आगरा
(d) मुरादाबाद
Answer: A
☛ झांसी में उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
Q19. उत्तर प्रदेश में कहार जाती द्वारा किया जाने वाला चौरसिया नृत्य निम्न में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(a) मथुरा
(b) जौनपुर
(c) गोरखपुर
(d) प्रयागराज
Answer: B
☛ चौरसिया नृत्य जौनपुर जिले में कहार जाति के लोगों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
Q20. उत्तर प्रदेश में चित्रकला की लखनऊ शैली का विकास किसने किया था?
(a) शिवनंदन नोहियाल
(b) विश्वनाथ मेहता
(c) असित कुमार हल्दार
(d) ललित मोहन
Answer: C
☛ असित कुमार ने ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित 30 चित्र बनाये, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रकाशित किया था। असित कुमार ने लकड़ी पर भी कार्य किया। इस शैली का नाम लेसिट रखा गया था।
यह भी पढ़े——