Q61. चंद्रयान-3 के रोवर का नाम क्या है?
(a) विक्रम
(b) विज्ञान
(c) देवम
(d) प्रज्ञान
Answer: D
Q62. हाल ही में, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया है?
(a) अयोध्या
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) प्रयागराज
Answer: B
Q63. ‘घूमने-फिरने वाला साधु’ वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) परिव्राजक
(b) तपस्वी
(c) योगी
(d) श्रमण
Answer: A
Q64. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘नियत नीयत’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(a) भाग्य – निश्चित
(b) इरादा – भाग्य
(c) इरादा – निश्चित
(d) निश्चित-इरादा
Answer: D
Q65. निम्नलिखित में से किस वाक्य में मुहावरे संबंधी अशुद्धि है?
(a) देश पर प्राण न्योछावर करना सैनिक का धर्म है।
(b) पुलिस को देखते ही रमेश के चेहरे पर हवाइयाँ दौड़ने लगी।
(c) राधा के सारे इरादों पर पानी फिर गया।
(d) वह चुपचाप दम साधे पड़ा रहा।
Answer: D
Q66. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द स्त्रीलिंग है?
(a) विहग, गरुड़
(b) साहित्य, जहाज
(c) शीशम, नर्मदा
(d) समाधि, दीमक
Answer: D
Q67. ‘गुरु’ शब्द का बहुवचन शब्द क्या होगा?
(a) गुरुए
(b) गुरुजन
(c) गुरुतर
(d) गुरुओं
Answer: B
Q68. निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव का कौन-सा युग्म गलत है?
(a) याचक – जाचक
(b) भित्ति भय
(c) घट-घड़ा
(d) अक्षर – आखर
Answer: B
Q69. निम्नलिखित में से ‘सेठ’ शब्द का तत्सम शब्द कौन-सा है?
(a) सर्व
(b) श्रेष्ठी
(c) साहूकार
(d) शेठ
Answer: B
Q70. निम्नलिखित में से ‘सरस्वती’ शब्द का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है?
(a) वागीश्वरी
(b) भारती
(c) शारदा
(d) कामिनी
Answer: D
Q71. निम्नलिखित में से कौन-सा अव्ययीभाव समास का उदाहरण है?
(a) डाकगाड़ी
(b) भरपूर
(c) प्रधानमंत्री
(d) सप्ताह
Answer: B
Q72. तू, तुम, तेरा आदि हिंदी में कौन-से पुरुषवाचक सर्वनाम है?
(a) उत्तम पुरुषवाचक
(b) सर्वोत्तम पुरुषवाचक
(c) मध्यम पुरुषवाचक
(d) अन्य पुरुषवाचक
Answer: C
Q73. ‘लघूत्सव’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(a) लघु + उत्सव
(b) लघू + त्सव
(c) लघु + त्सव
(d) लघू + उत्सव
Answer: A
Q74. कौन-सा विराम चिह्न दो पृथक सत्ताओं या दो शब्दों को जोड़ता है?
(a) निर्देशक चिह्न
(b) अवतरण चिह्न
(c) विवरण चिह्न
(d) योजक चिह्न
Answer: D
Q75. “दिनेश रोज चार लीटर दूध पीता है।” इस वाक्य में ‘चार लीटर’ किस प्रकार का विशेषण है?
(a) गुणवाचक विशेषण
(b) सार्वनामिक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) परिमाणवाचक विशेषण
Answer: D
Q76. “बाजार से आकर गीता खाना पकाएगी।” इस वाक्य में ‘आकर’ किस क्रिया का उदाहरण है?
(a) पूर्वकालिक क्रिया
(b) नामधातु क्रिया
(c) संयुक्त क्रिया
(d) प्रेरणार्थक क्रिया
Answer: A
Q77. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अपादान कारक है?
(a) गीता की बहन कल हमारे घर आएगी।
(b) मेज़ से पुस्तक गिरी ।
(c) रानी पुस्तक पढ़ती है।
(d) रमेश खिलौने से खेल रहा है।
Answer: B
Q78. ‘स्वर्णिम’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) सु
(b) इम
(c) म
(d) णिम
Answer: B
Q79. ‘संग्राम’ शब्द में मूल शब्द और उपसर्ग कौन-सा है?
(a) सन + ग्राम
(b) संग + राम
(c) सम् + ग्राम
(d) सन् + ग्राम
Answer: C
Q80. ‘मूक’ का विलोम शब्द क्या होगा?
(a) हास
(b) वाचाल
(c) गौण
(d) शाप
Answer: B
Amazing very helpful