Vijay Hazare Trophy 2022: 277 रन की पारी खेलकर एन जगदीशन ने रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकार्ड तोड़ा

Vijay Hazare Trophy 2022: 277 रन की पारी खेलकर एन जगदीशन ने रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकार्ड तोड़ा- तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल रोहित शर्मा और एलिस्टर ब्राउन के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया।

Vijay Hazare Trophy 2022: 277 रन की पारी खेलकर एन जगदीशन ने रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकार्ड तोड़ा-https://worldaffairs.myrpsc.in

Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्राफी ग्रुप सी मैच में जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 141 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली, जो लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। 26 वर्षीय इस बल्लेबाज ने पहले 100 रन 76 गेंदो में बनाए, जबकि अगले 100 रन बनाने में केवल 38 गेंदे खेलीं। लिस्ट ए क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच और विभिन्न घरेलू प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जिसमें प्रति टीम एक पारी में ओवरों की संख्या 40 से 60 के बीच होती है।

एन जगदीशन ने रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ा

तमिलनाडु ने यह मुकाबला 435 रनों के रिकार्ड अंतर से जीता, जो लिस्ट ए मैच में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1990 में काउंटी क्रिकेट में समरसेट ने डेवोन पर 346 रन से हराया था। जगदीशन ने सरे के एलिस्टर ब्राउन का 268 रनों का रिकार्ड तोड़ा। ब्राउन ने 2002 में सरे की ओर से ग्लामोर्गन के विरुद्ध यह पारी खेली थी। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का भारतीय रिकार्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने कोलकाता में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे में 264 रन बनाए थे, लेकिन एन जगदीशन ने 277 रन की पारी खेलकर उनका रिकार्ड तोड़ दिया।

लिस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च निजी स्कोर

नारायण जगदीशन277 रन (141 गेंद)
एलिस्टर ब्राउन268 रन (160 गेंद)
रोहित शर्मा264 रन (173 गेंद)
डार्सी शार्ट257 रन (148 गेंद)
शिखर धवन248 रन (150गेंद)

सबसे तेज दोहरा शतक

जगदीशन ने 114 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर ट्रेविस हेड के रिकार्ड की बराबरी की। हेड ने पिछले साल मार्श कप में क्वींसलैंड के विरुद्ध 114 गेंदों में 200 रन बनाए थे। अपनी पारी में तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने 15 छक्के जड़े, जो विजय हजारे ट्राफी में एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। मुंबई के यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले 2019-2020 सत्र में 203 रनों की पारी में 12 छक्के लगाए थे।

Source: jagran