[A] पृथ्वी मिसाइल
[B] त्रिशूल मिसाइल
[C] नाग मिसाइल
[D] अग्नि मिसाइल
Answer: C
नाग मिसाइल को ‘एंटी टैंक मिसाइल’ भी कहा जाता है।
Explanation:
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेशी रूप से विकसित लेज़र-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
- ATGM मुख्य रूप से भारी बख्तरबंद सैन्य वाहनों को मार गिराने और नष्ट करने के लिये डिज़ाइन किये गए हैं।
- नाग तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) है, जो ‘दागो और भूल जाओ’ (Fire-and-Forget) सिद्धांत पर काम करती है और मुख्य युद्धक टैंकों को नष्ट करने की क्षमता रखती है।