खेजड़ली दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 सितम्बर

(B) 9 जुलाई

(C) 12 नवंबर

(D) 5 जनवरी

Answer: A

खेजड़ली दिवस प्रतिवर्ष 12 सितंबर को मनाया जाता है। 12 सितम्बर 1978 से खेजड़ली दिवस मनाया जा रहा हैं। ‘खेजड़ली’ नामक स्थान राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है।

भाद्रपद शुक्ल दशमी को खेजड़ली में विश्व का एकमात्र वृक्ष मेला लगता है। खेजड़ली स्थान बिश्नोई समाज का पवित्र स्थल है।

12 सितम्बर सन् 1730 में अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 बिश्नोई [69 महिलाएं और 294 पुरुष] खेजड़ी हरे वृक्षों को बचाने के लिए खेजड़ली में शहीद हुए थे।

खेजड़ली दिवस पेड़ों की रक्षा करने वाले बिश्नोई समुदाय के 363 शहीदों के बलिदान की याद में मनाया जाता है।

जोधपुर के राजा अभय सिंह के आदेश पर गिरधर दास के द्वारा 363 लोगों की हत्या की गई थी।