(A) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा
(B) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर
(C) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी
(D) कुंभलगढ़ टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर
Answer: B
सरिस्का टाइगर रिज़र्व देश का पहला ऐसा टाइगर रिजर्व है, जहां भालूओं को ट्रांसलोकेट कर बसाया गया है। इससे पहले यहां बाघों को भी ऐसे ही बसाया था। सरिस्का ऐसा टाइगर रिजर्व बन गया है, जहां बाघों के बाद भालूओं के भी सैटेलाइट कॉलर लगाए हैं।
कॉलर का वजन करीब तीन किलो बताया जाता है। साथ ही एक कॉलर की कीमत करीब 5 लाख रुपए है। इससे पहले साल 2013-14 सरिस्का से 35 किमी दूर छाजू रामपुरा से भालू को रेस्क्यू कर यहां छोड़ा गया था।
NOTE: बाघों को ट्रांसलोकेशन कर बसाने के मामले में भी सरिस्का देश का पहला टाइगर रिजर्व बना था। इसे देख पन्ना टाइगर रिजर्व में भी बाघों को ट्रांसलोकेट कर बसाया गया था।