नचिकेता ताल किस जिले में स्थित है?

(A) चमोली

(B) देहरादून

(C) उत्तरकाशी

(D) नैनीताल

Answer: C

नचिकेता ताल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से 32 किलोमीटर दूर घने जंगल में स्थित है।

नचिकेता ताल/झील के किनारे पर मछलियाँ हैं, बांज और पाइंस के घने जंगलों के बीच स्थित, नचिकेता ताल ट्रेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के तट पर एक ऊंचाई पर स्थित झील है।

एक स्थानीय किंवदंती के अनुसार, यह झील ऋषि उद्दालक द्वारा बनाई गई थी और इसका नाम उनके बेटे नचिकेता के नाम पर रखा गया था।


यह भी पढ़े

आसन कंजर्वेशन रिजर्व उत्तराखण्ड राज्य के किस जिले में स्थित है?
हर की दून बुग्याल उत्तराखण्ड राज्य के किस जिले में स्थित है?
‘राजी’ जनजाति उत्तराखण्ड के किस जनपद में पायी जाती है?
उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम नर्सिंग कॉलेज ‘राज्य नर्सिंग कॉलेज’ कहाँ स्थित है?