(A) घूमर नृत्य
(B) इण्डोणी नृत्य
(C) चरी नृत्य
(D) ड़ाडिया नृत्य
Answer: C
फलकूबाई चरी नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना थी। चरी नृत्य राजस्थान का आकर्षक व बहुत प्रसिद्ध लोक नृत्य है।
यह महिलाओं द्वारा किया जाने वाला सामूहिक लोक नृत्य है। इसमें एक चरी में तेल काकड़े डालकर आग लगा दी जाती है व उस आग निकलती चरी को सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है।
चरी नृत्य राजस्थान के अजमेर व किशनगढ़ में बहुत प्रचलित है।
NOTE: चरी नृत्य राजस्थान के किशनगढ़ और अजमेर के गुर्जर और सैनी समुदाय की महिलाओं का द्वारा किया जाता है।