‘फूटा देवल’ मेला कहाँ आयोजित होता है?

(A) सिरोही

(B) राजसमन्द

(C) डूंगरपुर

(D) उदयपुर

Answer: B

राजस्थान में फूटा देवल का मेला कुम्भलगढ दुर्ग से 10 किलोमीटर दूर राजसमंद और पाली की सीमाओं पर लगता हैं। इस मेले को ही भगवान परशुराम महादेव मन्दिर मेले के नाम से भी जाना जाता हैं। जिस जगह पर मेला आयोजित होता हैं, वह रणकपुर से 7 किलोमीटर दूर हैं।

फूटा देवल का मेला श्रावण सूदी छ्ट को भरता हैं। यह मेला 2 महीने तक भरता हैं।