भारत के संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद में राज्यपाल की शपथ का प्रारूप दिया गया है?

 (A) अनुच्छेद 155

 (B) अनुच्छेद 158

 (C) अनुच्छेद 159

 (D) अनुच्छेद 154

Answer: C

भारत के संविधान के अनुच्छेद 159 में राज्यपाल की शपथ का प्रारूप दिया गया है।

राज्यपाल से संबंधितअनुच्छेद

  • अनुच्छेद – 153 एक या एक से अधिक राज्यों का एक राज्यपाल हो सकता है।
  • अनुच्छेद – 154 राज्य की कार्यपालिका की शक्ति राज्यपाल में निहित थी। इसका प्रयोग वह अनुच्छेद 163 के द्वारा करेगा।
  • अनुच्छेद – 155 राज्यपाल की नियूक्ति राष्ट्रपति द्वारा।
  • अनुच्छेद – 156 कार्यकाल सामान्य 5 वर्ष और राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त।
  • अनुच्छेद – 157 राज्यपाल बनने की योग्यता ।
  • अनुच्छेद – 159 शपथ सम्बन्घित(राज्य के उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश द्वारा)।
  • राज्य का बजट राज्यपाल की अनुमति से अनुच्छेद 200 के अन्तगर्त विधानसभा में रखा जाता है। राज्य के विधेयकों को अनुमति प्रदान करता है।
  • अनुच्छेद – 213 के अन्तर्गत राज्यपाल की अध्यादेश जारी करने की शक्ति।
NOTE: अनुच्छेद – 161 राज्यपाल को क्षमा प्रदान करने की शक्ति लेकिन मृत्यु दंड को माफ करने का अधिकार नहीं। राज्यपाल राज्य का प्रथम नागरिक होता है।