भेड़ की किस नस्ल को ‘भारत की मेरिनो’ भी कहा जाता है?

(A) पूगल

(B) नाली

(C) चोकला

(D) मालपुरा

Answer: C

भेड़ की चोकला नस्ल को ‘भारत की मेरिनो’ भी कहा जाता है।

शेखावाटी भेड़ को ‘चोकला’ के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान के बीकानेर, सीकर, चुरू एवं झुंझुनू ज़िलों में यह विशेष रूप से पाई जाती है।

यह सबसे उत्तम किस्म की ऊन देने वाली नस्ल है। यह प्रतिवर्ष 1 से 1.5 किलो तक ऊन देती है।

NOTE: इस नस्ल की भेड़ से प्राप्त की गई ऊन मुलायम व उत्तम कोटि की होती है।