मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाती है?

(A) आईएमएफ

(B) यूनेस्को

(C) यूएनडीपी

(D) आईबीआरडी

Answer: C

मानव विकास रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा प्रकाशित की जाती है। मानव विकास रिपोर्ट (HDR) वर्ष 1990 से जारी की जाती हैं।

मानव विकास रिपोर्ट (HDI) एक समग्र सूचकांक है जो चार संकेतकों को ध्यान में रखते हुए मानव विकास में औसत उपलब्धि को मापता है:

  1. जन्म के समय जीवन प्रत्याशा
  2. स्कूली शिक्षा के अपेक्षित वर्ष
  3. स्कूली शिक्षा के औसत वर्ष
  4. सकल राष्ट्रीय आय-GNI)