मूमल किस शैली का प्रमुख चित्र है?

(A) अजमेर शैली

(B) नागौर शैली

(C) जैसलमेर शैली

(D) बीकानेर शैली

Answer: C

मूमल जैसलमेर शैली का प्रमुख चित्र हैं। जैसलमेर शैली राज्य की एक मात्र शैली है जिस पर किसी अन्य शैली का प्रभाव नहीं है।

जैसलमेर शैली का प्रारम्भिक विकास हरराय भाटी के काल में हुआ था। इस शैली का स्वर्णकाल अखैराज भाटी का काल माना जाता है।

जैसलमेर शैली में रंगों की अधिकता देखने को मिलती है।