राजस्थान का 27वाँ कंजर्वेशन रिजर्व कौनसा बनाया गया है?

(A) शाहबाद, बारां

(B) वाड़ाखेड़ा, सिरोही

(C) बांझ आमली, बारां

(D) हमीरगढ़, भीलवाड़ा

Answer: C

बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र स्थित बांझआमली 14 हजार 621 हैक्टेयर को राजस्थान का 27वाँ कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया है।

यहां वन और वन्यजीव संरक्षित होंगे। रामगढ़ क्रेटर और रामगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व का समीपवर्ती क्षेत्र होने से यहां आगामी समय में इको टूरिज्म विकसित होने से स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा।

बांझ आमली बारां जिले का 5वां कंजर्वेशन रिजर्व है।