राजस्थान का जलियांवाला बाग ‘मानगढ़ धाम’ किस जिले में स्थित है?

(A) जोधपुर

(B) बाँसवाड़ा

(C) उदयपुर

(D) डूंगरपुर

Answer: B

राजस्थान का जलियांवाला बाग ‘मानगढ़ धाम’ बाँसवाड़ा जिले में स्थित है। मानगढ़ धाम को राजस्थान का जलियांवाला बाग कहा जाता है, क्योंकि मानगढ़ धाम पर वर्ष 1913 में गोविन्द गुरु के नेतृत्व में अंग्रेजों से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए करीब 1500 भील आदिवासी शहीद हो गए थे।

17 नवंबर, 1913 मार्गशीर्ष पूर्णिमा को मानगढ़ धाम पर वार्षिक मेला आयोजित हुआ था। गोविंद गुरु जो कि वनवासियों के नेता थे, उनके कहने पर हज़ारों वनवासी इकट्ठा हुए थे। इनका उद्देश्य खेती पर कर को घटाने और बेगार के खिलाफ प्रदर्शन करने का था।

अंग्रेजी सरकार ने गोविन्द गुरु तथा वनवासियों को पहाड़ी छोड़ने के आदेश दिए लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। जिस पर अंग्रेजी शासन की ओर से कर्नल शटन ने वनवासियों पर गोलीबारी के आदेश दिए और एकाएक हुई फायरिंग में हजारों वनवासी मारे गए।