(A) घूमर
(B) केसरिया बालम
(C) प्रियतम प्रदेश गया
(d) उपरोक्त सभी
Answer: B
राजस्थान का राज्य गीत केसरिया बालम पधारो म्हारे देश।
इस गीत को पहली बार उदयपुर निवासी मांगी बाई के द्वारा गाया गया। इस गीत को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर की अल्ला जिल्ला बाई के द्वारा गाया गया। अल्ला जिल्ला बाई को राज्य की मरूकोकिला कहते है। अल्ला जिल्ला बाई के द्वारा इस गीत को “मांड राग” मे सर्वाधिक बार गाया गाया ।
NOTE: यह राजस्थान का रजवाड़ी गीत हैं। राजस्थान में यह गीत मरू प्रदेश का प्रसिद्ध हैं तथा यह गीत प्रेमी के इन्तजार में गाया जाता हैं।
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रतीक चिन्ह