(A) अशोक लाहोटी
(B) बी डी कल्ला
(C) प्रद्युमन सिंह
(D) ज्योति किरण
Answer: C
राजस्थान के छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह है।
- राज्य वित्त आयोग संवैधानिक संस्था है।
- संविधान के अनुच्छेद 243 (आई) तथा 243 (वाई) में राज्य वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है।
- राज्य वित्त आयोग में एक अध्यक्ष व चार सदस्य होंगे। इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है इनकी सेवा मुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।
NOTE: अनुच्छेद 280 के तहत, केंद्र के वित्त आयोग की तर्ज पर 1993 से भारत के सभी राज्यों में राज्य वित्त आयोग की स्थापना की गयी थी
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष
प्रथम वित्त आयोग – कष्ण कुमार गोयल
द्वितीय वित्त आयोग – हीरालाल देवपुरा
तृतीय वित्त आयोग – माणिक चन्द् सुराणा
चोथा वित्त आयोग – डॉ. बी. डी. कल्ला
पांचवा वित्त आयोग – डॉ. ज्योति किरण