राजस्थान में ‘गोंडावन’ कहाँ पाई जाती है?

(A) केवलादेव

(B) राष्ट्रीय मरु उद्यान

(C) सज्जनगढ़

(D) रणथम्भौर

Answer: B

राजस्थान में ‘गोंडावन’ जैसलमेर के राष्ट्रीय मरू उद्यान, सोरसन (बारां) व अजमेर के शोकलिया क्षेत्र में पाया जाता है। यह पक्षी अत्यंत ही शर्मिला है और सघन घास में रहना इसका स्वभाव है। यह पक्षी ‘सोन चिरैया’, ‘सोहन चिडिया’ तथा ‘शर्मिला पक्षी’ के उपनामों से भी प्रसिद्ध है।

NOTE: गोडावण यानी “ग्रेट इंडियन बस्टर्ड” राजस्थान का राज्य पक्षी है।