राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गई है?

(A) 1991

(B) 1984

(C) 1972

(D) 1986

Answer: B

राजस्थान के सूती हथकरघा वस्त्र क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 3 मार्च 1984 में राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम (Rajasthan State Handloom Development Corporation, RSHDC) का गठन किया गया था। 

 यह राज्य सरकार की कंपनी के रूप में वर्गीकृत है और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, जयपुर में पंजीकृत है।

राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम के मुख्य कार्य:

  • डिजाईन विकास कार्यक्रम
  • तकनीकी उन्नयन कार्यक्रम
  • मेलों/प्रदर्शनियों में भागीदारी
  • प्रचार-प्रसार
  • हाथकर्ण वस्त्रों की बिक्री
  • विपणन प्रोत्साहन के लिये बुनकरों से वस्त्रों की खरीददारी