(A) 22 अगस्त, 1645, जयपुर
(B) 9 मई, 1540, उदयपुर
(C) 13 अगस्त, 1638, जोधपुर
(D) 19 फ़रवरी, 1630, महाराष्ट्र
Answer: C
वीर दुर्गादास राठौड़ का जन्म 13 अगस्त, 1638 को सालवा गांव, जोधपुर में हुआ था। वीर दुर्गादास राठौड़ एक स्वामी भक्त सेवक और एक महान राजपूत योद्धा थे।
दुर्गादास राठौड़ के पिता का नाम आसकरण था जो कि जोधपुर महाराजा जसवंत सिंह के मंत्री हुआ करते थे।
वीर दुर्गादास राठौड़ की माता का नाम नेतकँवर था। दुर्गादास राठौड़ का पालन पोषण लुनावा नामक गाँव में हुआ।
मारवाड़ की सुरक्षा तथा अजीत सिंह को शासक बनाने को लेकर वीर दुर्गादास राठौड़ ने उम्र भर संघर्ष किया।
22 नवंबर 1718 ई. में वीर दुर्गादास राठौड़ की मृत्यु हो गई। उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर दुर्गादास राठौड़ की छतरी बनी हुई है।