संविधान के 74वें संशोधन अधिनियम में निम्नलिखित में से किसका प्रावधान किया गया है?

1. वार्ड समितियाँ

2. जिला योजना समिति

3. सीटों का आरक्षण

4. वित्त आयोग

नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) 1, 2, 3 और 4

(B) 3 और 4

(C) 1 और 4

(D) 1, 2 और 3

Answer: A

74वाँ संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भारतीय संविधान में भाग IX-A जोड़ा गया जिसमें अनुच्छेद 243P से 243ZG तक प्रावधान शामिल थे।

  • इस अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में 12वीं अनुसूची को भी जोड़ा गया जिसमें नगरपालिकाओं के दायरे में शामिल किये जाने वाले 18 कार्यात्मक विषय शामिल हैं।
  • अनुच्छेद 243Y वित्त आयोग के गठन का प्रावधान करता है जो राज्य तथा नगरपालिका के बीच वित्त के वितरण पर अपनी राय प्रस्तुत करेगा और सहायता सब्सिडी का निर्धारण करेगा।